About
आज की दास्तान है एक ऐसे घने जंगल की जो मशहूर है उसकी कहानियों से, ऐसी कहानियाँ जिन्हें सुनकर हर किसी के पैर कांपने लगते हैं, दिल दहकने लगता है, उन कहानियों का अंत कुछ एक ही होता और वो था विनाश, कहानी के अंत में बात आती कि उस जंगल से होकर जो भी गुज़रता वो जंगल उसे निगल लेता और वो इंसान उस जंगल से कभी वापस नहीं आता था. आज की कहानी है युग़ और उसकी पत्नी की, युग एक बहुत बड़ा scientist है और जंगल के पास ही के रिसोर्ट में रुका हुआ है. See omnystudio.com/listener for privacy information.