About
क्यूं छोड़ कर चले जाते हैं ऐसे लोग जो ज़ान बनकर जिंदगी में आते हैं और ज़ान लेकर जिंदगी से चले जाते हैं... अक्सर हम जिन्हें इज्जत देकर ...बेपनाह मौहब्बत देकर उनके साथ अपनी भावनाओं को जोड़कर उनको चाँद तक पहुंचाते हैं अक्सर ऐसे ही लोग एक दिन ...दिन में तारे दिखाते हैं...ऐसे लोगों को कितना भी समझा लो कितना भी चाह लो कितने ही प्यार से कह कर देख लो ....कि... यूं छोड़ कर ना जाओ तुम जान हो हमारी... ....छोड़ कर चले ही जाते हैं....